• आज जो लोग मंदिर बनने पर कहते है की ‘सेक्युलरिज्म’ खत्म हो गया है , तो उसकी वास्तविकता यह है कि – सेक्युलरिज्म तो तब ही खत्म हो गई जब मोपला कांड हुआ , कश्मीर नरसंहार हुआ , और ज्यादा दूर न जाए तो अभी महाकुंभ में गुजरात से जो प्रयागराज में ट्रेन जा रही थी वहां पत्थरबाजी हुई , हमारे हर त्योहार या उनके हर त्योहार पर हम पर पत्थरबाजी होती है , नूपुर शर्मा के लिए वो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है जब वो सच बोलती हैं , पर जब कोई और सनातन धर्म को मिटाने की बात करता है तो वो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता हो गई है , और इसे तो ये लोग सेक्युलरिज्म मानते हैं ( यह असल में एकतरफा सक्लेरिज्म है , जो आजादी के बाद भारत पर नेहरू और कांग्रेस द्वारा लादा गया ) , और तो और सेक्युलरिज्म के नाम पर भारत की संस्कृति (सनातन संस्कृति) को अपना नहीं माना जाता , और सेक्युलरिज्म के नाम पर उपयोग अपनी संस्कृति को ही अलग समझा जाता है , आज भी ब्रिटेन में वो बाइबिल से शपथ लेकर राष्ट्रपति बनते हैं क्यों कि ये उनकी संस्कृति है जो उन्होंने सेक्युलरिज्म के नाम पर नहीं मिटाई , ये असल में आजादी के बाद का सेक्युलरिज्म है जो ये गांधी नेहरू ने लाया , आज सेक्युलरिज्म से मुसलमान के पास वक्फ बोर्ड है , अल्पसंख्यक आयोग एक्ट है , वर्थशिप एक्ट है , पर्सनल लॉ बोर्ड है , आज मुसलमान और इसाई तो अपने धर्म का शिक्षण दे सकते हैं , लेकिन इस सेक्युलरिज्म के लिए सनातनी अपने धर्म का शिक्षण नहीं दे सकते , आज केवल मंदिरों से ही टैक्स लिया जाता है और कहीं नहीं , और तो और इसी तरह एक तरफा सेक्युलरिज्म की वजह से कन्हैया लाल जैसे कितनों को मार दिया गया मगर ये एक तरफ सेक्युलरिज्म चलता रहा , ये एक तरफ सेक्युलरिज्म तभी खत्म होगा जब ये सब खत्म होगा , और इसके लिए हमें जागरूक होना होगा , अपने हक के हमे जागना पड़ेगा , नही तो वो भी नहीं मिलेगा, इस लिए जागरूक हो सनातनियो , और अखंड हिंदू राष्ट्र बनाओ ।
Today , those who say that 'secularism' is over when the temple is built, the reality is that - secularism ended when the Moplah incident happened, the Kashmir massacre happened, and if we don't go too far, then recently during the Maha Kumbh, the train going from Gujarat to Prayagraj was pelted with stones, on every festival of ours and theirs, we are pelted with stones, for Nupur Sharma it is not freedom of expression when she speaks the truth, but when someone else talks about eradicating Sanatan Dharma, then it becomes freedom of expression, and these people consider this secularism (this is actually one-sided secularism, which was imposed on India by Nehru and Congress after independence), and what's more, in the name of secularism, the culture of India (Sanatan culture) is not considered ours, and in the name of secularism, our own culture is considered different, even today in Britain, they become President by taking oath on the Bible because this is their culture which they have It was not erased in the name of secularism, this is actually the secularism after independence which was brought by Gandhi and Nehru, today because of secularism Muslims have Waqf Board, Minority Commission Act, Worthiness Act, Personal Law Board, today Muslims and Christians can teach their religion, but because of this secularism Sanatanis cannot teach their religion, today tax is taken only from temples and nowhere else, and in the same way because of one sided secularism many like Kanhaiya Lal were killed but this one sided secularism continued, this one sided secularism will end only when all this ends, and for this we will have to be aware, we will have to be aware for our rights, otherwise we won't get that too, so Sanatanis be aware , and make Akhand Hindu Rastra .
:– Harshit Manoj Jagtap
0 Comments