• हिंदुत्व :–
• आज कई लोग है , जिन्हे हिंदुत्व नही पता , वो हिंदुत्व की परिभाषा नही जानते है , तो हिंदुत्व है – “ देव , देश , धर्म ” की रक्षा , सेवा और उसे लेकर चलना यह हिंदुत्व है , तो इसमें देव की रक्षा करना यानी संस्कृति को बचाना , मंदिर बनाचना , एवं उसकी सेवा करना , और संस्कृति को आगे लेकर चलना , फिर आता है देश ( राष्ट्र ) जो की सर्वोपरि है , राष्ट्र को लेकर ही चलना ही है , राष्ट्र की सेवा करनी है , और राष्ट्र की रक्षा करनी है , फिर है धर्म ( सनातन धर्म ) की रक्षा करना , सेवा करना है और उसे लेकर चलना , तो यह हिंदुत्व है , और सरल भाषा में कहे तो जो भी इन सब के लिए कुछ भी कर जाए , या केवल भारत को माता मान कर ही कार्य करे वह हिंदुत्ववादी है और वह हिंदू है , क्यों की हर सनातनी ( हिंदू ) भारतीय होते है , और हर भारतीय सनातनी होते है ।
:– हर्षित मनोज जगताप
0 Comments